How to Repair SD Memory Card, Pen Drive final Solution खराब पेन ड्राइव ,मेमोरी कार्ड ठीक कैसे करे सही तरीका क्या है , दोस्तों अक्सर मेमोरी कार्ड , SD कार्ड , PENDRIVE खराब हो जाता है या करप्ट हो जाता है , तो हम क्या करते है ,उसे खराब समझ कर फेंक देते है , लेकिन कई बार हम यूट्यूब में बहुत सारी वीडियो सर्च करते है ताकि इसको ठीक करने का कोई सलूशन मिल जाये ,और अपना टाइम और डाटा वेस्ट करते रहते है ,ज्यादातर वीडियो फेक होती है
,आज मैं आपको एक ऐसा ट्रिक , टेक्निक बताने जा रहा हु जिसको यूज करके आपका मेमोरी कार्ड 100% सही हो जायेगा अगर इस टेक्निक से आपका पेन ड्राइव या मेमोरी कार्ड ठीक न हो तो समझ लेना दूसरा कोई भी तरीका इसको ठीक नहीं कर सकता ,अब इसको फेंट देना ही समझदारी है ,
damaged sd card ko kaise thik kare : -
जब हम अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में मेमोरी कार्ड लगाते है तो , कई बार मेमोरी कार्ड शो ही नहीं होता और अगर मेमोरी कार्ड शो हो भी जाये तो उसका स्टोरेज शो नहीं होता , फिर जब आप उसको ओपन करने की कोशिश करते है तो ,फॉर्मेट का ऑप्शन आ जाता है लेकिन फॉर्मेट करने पर भी मेमोरी कार्ड फॉर्मेट नहीं होता ,
इस टेक्निक से आप मेमोरी कार्ड का कोई भी एरर ठीक कर सकते है , सीढ़ी बात है मेमोरी कार्ड करप्ट हो जाये , खराब हो जाये , फॉर्मेट मांगे , मेमोरी स्पेस कम दिखाए , या लैपटॉप में मेमोरी कार्ड लगाने पर शो ही न होता हो ,इन सब एरर को आप ठीक कर सकते है ..
memory card repair kaise karestep by step guide :-
सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर के window बटन में जाएँ पूरा प्रोसेस आप वीडियो में भी देख सकते है ,जिसका लिंक यहाँ दिया गया है , फिर वहां seacrh program and files , >> cmd type kare उसके बाद
run as administrator जरूर करें तभी आपका मेमोरी कार्ड ठीक हो सकेगा .
तुरंत बाद आपके सामने computer स्क्रीन पर cmd कमांड शो होगा उसमे टाइप करें :-
diskpart अब enter बटन दवाएं .
इसके आप उसमे टाइप करें
list disk आपके कंप्यूटर में जितने डिस्क लगे होंगे वो सब यहाँ शो होने लगते हैं ,
अब इसके बाद यहाँ ध्यान से काम आपको ये मालूम होना चाहिए की जो मेमोरी कार्ड या पेन ड्राइव आप ठीक करना चाहते है वो कितने mb का है .यहाँ आपको अपने कंप्यूटर की हार्ड डिस्क शो होगी और वो सड़ कार्ड या मेमोरी कार्ड शो होगा जिसे आप ठीक करना चाहते है ,
हमारा मेमोरी कार्ड disk 2 में दिखा रहा है तो हम सेलेक्ट करेंगे disk 2 को , वो कैसे करते है उसके लिए आप टाइप करें .
select disk 2 फिरसे enter दवा दें .अब एक मैसेज शो होगा
disk 1 is now the selected disk
अब इस सिलेक्टेड डिस्क को हम क्लीन करते है उसके सिर्फ आपने टाइप करना है
clean
मेमोरी कार्ड क्लीन होने के बाद ये मेसेज आएगा
succeed in cleaning the disk
अगर लैपटॉप में आपका मेमोरी कार्ड शो नहीं हो रहा था तो यहाँ तक की टेक्निक यूज करने से आपका मेमोरी कार्ड शो होना शुरू हो जाता है , लेकिन अभी और भी स्टेप आपको फॉलो करने है .इसके बाद आपको अपने मेमोरी कार्ड का पार्टीशन करना कमांड की हेल्प से उसके लिए आप टाइप करें ..
creat partition primary
फिर से एंटर बटन दवाएं ,फिर से एक मैसेज आएगा
diskpart succeeded in creating the specified partition ,
अब आपको टाइप करना है
active
अब ये मैसेज आएगा
diskpart marked the current partition as active
इसके बाद आपको क्या करना है की जो पार्टीशन आपने बनाया है उसको सेलेक्ट करना है उसके लिए टाइप करें
select partition 1
इसके बाद कमांड में ये शो होगा
partition 1 is now selected partition
यहाँ तक आपने बिलकुल ठीक किया इसके बाद आपको अपना मेमोरी कार्ड फॉर्मेट करना होता है उसके लिए आपको एक और कमांड टाइप करना है
format fs=fat32
अब लास्ट स्टेप में आपको फिर से एंटर बटन दवना है ,आपका मेमोरी कार्ड फॉर्मेट होना शुरू हो जायेगा , इंतज़ार करें कम से कम 15 - 20 मिनट भी लग सकते है दोस्तों कंप्यूटर स्विच ऑफ न करें प्रोसेस होने दें .जब 100 % हो जायेगा तब आपको एक कमांड टाइप करना है
exit > enter
फिर से exit > enter
.अब अपना मेमोरी कार्ड CHACK करें वो ठीक हो चूका है या नहीं दोस्तों लास्ट में मैं आपको यही कहना चाहता हु की अगर आपको ये आर्टिकल हेल्प फूल लगे तो कमेंट जरूर करें ,और ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि इससे दूसरे लोगो की भी हेल्प हो सके , आप जितना ज्यादा किसी की हेल्प करते हैउतना ही ज्यादा आपको ईश्वर की कृपा प्राप्त होती है ,और आप अपनी लाइफ में कामयाब हो जाते है , ये था करप्ट और खराब मेमोरी कार्ड को ठीक करने का सही तरीका ,
Post a Comment