how to earn money by blogging in hindi
नए artical लिखना नए content ढूढ़ना , ये सब बहुत हार्ड वर्क लगता है ,लेकिन कुछ ही महीनो आपकी मेहनत रंग लाने लगती है , इनकम होने लगती है फिर तो ब्लॉग्गिंग का जनून छाने लगता है , ब्लॉग्गिंग बहुत ही पॉपुलर जरिया है ऑनलाइन पैसे कमाने का और ये दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा है ,
blogging se kitna paisa milta hai
अगर अभी तक अपने ब्लॉग्गिंग शुरू नहीं की तो जल्दी से जल्दी शुरू कर ले डोमेन और होस्टिंग buy करे और काम शुरू कर दे , एक ब्लॉग साइट बना कर आप महीने 5000 से लेकर 500000 रूपये या अधिक भी कमा सकते है .
अब इस पोस्ट का जो मैं मुद्दा है वो है ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए ,या ब्लॉग्गिंग से इनकम कब शुरू होती है , तो जब आपके ब्लॉग में 5k- 6000 विजिटर per डे आने लगे तो उसके बाद ही इनकम का सोचना, तब तक अपने सिर्फ मेहनत करनी है अच्छे अच्छे article likh kar paise kamaye.
website paise kaise kamaye
जब आपके ब्लॉग में प्रतिदिन 5000 विजिटर आने लगे तो उसके बाद जो सबसे पहला काम करना है वो है adsense अप्लाई करे
1)- blog ko google adsens monetize kare
हिंदी ब्लॉगर सबसे ज्यादा विश्वास adsens पर करते है , एडसेंस गूगल की एक सर्विस है जो आपको एड्स पैर क्लिक करने के पैसे देती है ,ब्लॉग की trrafic बढ़ाने के बाद आपने ब्लॉग पर एडसेंस अप्लाई करे इस के लिए आपको adsense से परमिशन लेनी पड़ती है , परमिशन मिलने के बाद adsense जो आपको code देगा उसको अपने ब्लॉग में सेट करे , आपके ब्लॉग में ads शो होने लगेगी , जैसे ही कोई विजिटर उस एड्स पर क्लिक करेगा आपको इनकम होगी .
2)- affiliated market(blogging se paise kaise kamaye in 2020)
जो दूसरा सबसे जयादा प्रयोग किया जेने ब्वाला तरीका है वो है affilitaed मार्किट , इस से भी आपकी इनकम में बढ़ोतरी होती है , लेकिन ये ज्यादा सक्सेस नहीं है क्यों के जब कोई एफिलिएटेड एड्स पर क्लिक करके उस प्रोडकट को खरीदेगा तभी आपको इनकम होगी , अन्यथा नहीं ,
3) sell ads space for earning
मुझे जो तरीका सबसे ज्यादा पसंद है वो है अपनी साइट या ब्लॉग में दूसरे website ya product के एड्स apne blog me लगाकर इनकम करने का , इस में cpc और दूसरे झंझटो से बचा जा सकता है , aap अपनी मर्ज़ी के paise ले सकते है अपनी साइट में ads लगाने के .
4) infolinks ads
इंफोलिंक्स भी एक अच्छा जरिया है ऑनलाइन इनकम का ये भी adsens की तरह आपके ब्लॉग या साइट में एड्स लगता है लेकिन इसका तरीका कुछ अलग होता है ये आपके ब्लॉग के वर्ड्स को लिंक बना कर उसमे एड्स लगता है,लेकिन इसमें अद्सेंसे से कम इनकम होती है ,और इसका एक नुक्सान ये भी है के ये आपके post किसी भी वर्ड को लिंक बनाकर एड्स शो करने लगता है ,जिस से विजिटर इर्रिटेट हो जाता है और वो आपके ब्लॉग पर दोबारा विजिट नहीं करता , जिस कारन आपकी traffic कम हो जाती है और income भी कम हो जाती है ,
5) selling online
- ये भी एक अच्छा biznes बन सकता है अगर आपके ब्लॉग में traffic अच्छी है तो , आप अपने ब्लॉग में किसी प्रोडक्ट को सेल कर सकते है , चाहे वो product आपने खुद बनाया हो या मार्किट से ख़रीदा हो , ये आप पर निर्भर करता है के आप उस प्रोडक्ट को कितने में बेचना चाहते है ,
6) services
अगर आप वेब डेवेलपर है या आप seo जानते है वेब designing जानते है तो आप अपने ब्लॉग ये सब सर्विस सेल कर के भी इनकम कर सकते है , आप इसके इलाबा भी कोई और नॉलेज रखते है , तो वो service भी आप ऑनलाइन sale कर सकते है .
final words :- i wish ki apko mera ye artical (blog se paise kaise kamaye)pasand aya hoga . agar apka koe bhi swal hai to please comment jarur kare
Post a Comment