हर पत्नी का एक सपना होता है के उसका पति सिर्फ उसी का कहना माने ,अगर आपका पति आपके कहने में नहीं है तो आपको मायके बालों से ताने सुनने को मिलते है ,के तुम अपने पति को सुधार न सकी ,कैसी ओरत हो तुम ,पति को वश में रखना आज के जमाने में बहुत जरुरी है पुरुष का मन कभी भी बहक सकता है ,वैसे तो हर पति अपनी पत्नी का आज्ञाकारी होता है लेकिन ऊपर से अकड़ दिखा सकता है ,पयागा डॉट कॉम आपको रावण सहिंता के गुप्त रहस्य बता रहा जिनको आजमा कर आप अपने पति को हर एक बात मानने के लिए मजबूर कर सकती है
पति के पेट में उतर जाएँ --
पति को सिर्फ पेट में उतर के वश के किया जा सकता है ये बहुत आसान है अगर आपकी नयी नयी शादी हुयी है तो आप अपने पति को स्वादिष्ट भोजन बनाकर खिलाएं,अगर उसको आपका बनाया खाना पसंद आ गया तो वो अपनी मां को भूल कर आपके गुण गाने लगेगा ,
उसके हर एक काम खुद करें --
उसके हर एक काम को खुद करें कपडे धोने से लेकर कपड़े इस्त्री करना ,जुराबें संभालना ,बूट जूते सही जगह रखना , पति ला परबाह होते है इस लिए उनकी हर एक छोटी छोटी चीज को संभाल कर रखें , जब भी आपका पति अपनी कोई गुम हुयी चीज को ढूंढ़ने लगे तो आप बता दे ,जो आप ढून्ढ रहे है वो फलां जगह पर है . अगर अपने ये एक साल तक लगातार कर दिया तो आपका पति हमेशा के लिए आपका गुलाम बन जायेगा ,उसके मन में एक बात बैठ जाएगी के अगर तुम न होती तो उसका क्या होता , वो अपनी हर एक जरुरत के लिए आपकी तरफ देखेगा ,
पति जब काम से घर लोटे तो --
आपका पति जब ऑफिस से घर लोटे तो उसको अपना मुस्कुराता चेहरा दिखाएँ चाहे आप कितना भी उदास हों ,आपका मुस्कुराता चेहरा देख कर वो अपनी सारी परेशानियां थकान भूल जायेगा और आपको और अधिक प्यार करने लगेगा,
अपने पति की तारीफ करें -
तारीफ से आप दुशमन को भी बस में कर सकती है तो फिर पति क्या चीज है ,हफ्ते में एक दो बार उसकी तारीफ जरूर करें ,चाहे उसमे कुछ तारीफ करने लायक न भी हो फिर भी तारीफ जरूर करें ,जैसे की आप तो बहुत ताक़तवर हो , आपका दिमाग बहुत तेज है ,आप तो सब जानते हो , ऐसी कई शब्द है जो आप प्रयोग कर सकती है .
रूठना आंसू बहाना -
ये सबसे खतरनाक हथयार है पति से अपनी बात मनबाने का , अगर आपका पति शॉपिंग से मना करे या कोई गिफ्ट देने से मना करे तो रूठ जाएँ एक दो आंसू बहा लें ,लेकिन उसके सभी काम करते रहें उसको ये महसूस हो जाये के आप उस से रूठी हुयी है , फिर देखना सिर्फ 3-4 घंटे में आपका पति शॉपिंग के लिए मान जायेगा .फिर तो उसको चाहे कही भी घूमने ले जाओ वो कुछ नहीं बोलेगा.
आप को ये आर्टिकल पसंद आया हो तो अपनी फ्रेंड सर्कल में शेयर करें whatsapp पर शेयर करें ,हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करें ,पति वशीकरण उपाए totka करने से आपकी जिंदगी खुशिओं से भरी रहेगी
पति वशीकरण उपाए totka
पति के पेट में उतर जाएँ --
पति को सिर्फ पेट में उतर के वश के किया जा सकता है ये बहुत आसान है अगर आपकी नयी नयी शादी हुयी है तो आप अपने पति को स्वादिष्ट भोजन बनाकर खिलाएं,अगर उसको आपका बनाया खाना पसंद आ गया तो वो अपनी मां को भूल कर आपके गुण गाने लगेगा ,
उसके हर एक काम खुद करें --
उसके हर एक काम को खुद करें कपडे धोने से लेकर कपड़े इस्त्री करना ,जुराबें संभालना ,बूट जूते सही जगह रखना , पति ला परबाह होते है इस लिए उनकी हर एक छोटी छोटी चीज को संभाल कर रखें , जब भी आपका पति अपनी कोई गुम हुयी चीज को ढूंढ़ने लगे तो आप बता दे ,जो आप ढून्ढ रहे है वो फलां जगह पर है . अगर अपने ये एक साल तक लगातार कर दिया तो आपका पति हमेशा के लिए आपका गुलाम बन जायेगा ,उसके मन में एक बात बैठ जाएगी के अगर तुम न होती तो उसका क्या होता , वो अपनी हर एक जरुरत के लिए आपकी तरफ देखेगा ,
पति जब काम से घर लोटे तो --
आपका पति जब ऑफिस से घर लोटे तो उसको अपना मुस्कुराता चेहरा दिखाएँ चाहे आप कितना भी उदास हों ,आपका मुस्कुराता चेहरा देख कर वो अपनी सारी परेशानियां थकान भूल जायेगा और आपको और अधिक प्यार करने लगेगा,
अपने पति की तारीफ करें -
तारीफ से आप दुशमन को भी बस में कर सकती है तो फिर पति क्या चीज है ,हफ्ते में एक दो बार उसकी तारीफ जरूर करें ,चाहे उसमे कुछ तारीफ करने लायक न भी हो फिर भी तारीफ जरूर करें ,जैसे की आप तो बहुत ताक़तवर हो , आपका दिमाग बहुत तेज है ,आप तो सब जानते हो , ऐसी कई शब्द है जो आप प्रयोग कर सकती है .
रूठना आंसू बहाना -
ये सबसे खतरनाक हथयार है पति से अपनी बात मनबाने का , अगर आपका पति शॉपिंग से मना करे या कोई गिफ्ट देने से मना करे तो रूठ जाएँ एक दो आंसू बहा लें ,लेकिन उसके सभी काम करते रहें उसको ये महसूस हो जाये के आप उस से रूठी हुयी है , फिर देखना सिर्फ 3-4 घंटे में आपका पति शॉपिंग के लिए मान जायेगा .फिर तो उसको चाहे कही भी घूमने ले जाओ वो कुछ नहीं बोलेगा.
आप को ये आर्टिकल पसंद आया हो तो अपनी फ्रेंड सर्कल में शेयर करें whatsapp पर शेयर करें ,हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करें ,पति वशीकरण उपाए totka करने से आपकी जिंदगी खुशिओं से भरी रहेगी
Post a Comment