[caption id="attachment_835" align="aligncenter" width="500"]
10th ke baad kon sa subject
कुछ स्टूडेंट्स पर अपने माता पिता का प्रेशर होता है पेरेंट्स अपना सपना पूरा करने के लिए अपने बच्चो का यूज़ करते है ,जो हमेशां सही नहीं होता ,माता पिता को चाहिए के अपने बच्चे को समझें वो किस फील्ड में कामयाब हो सकता है, अगर आपके पडोसी के बच्चे इंजीनिरिंग कर रहे है तो इसका मतलब ये नहीं आपके बच्चे भी उसी रास्ते पर चलें .
10th ke bad kon sa subject choose kare
10th पास करने के बाद आपके पास सिर्फ चार विकल्प हैं . मेडिकल ,नॉन मेडिकल कॉमर्स ,और आर्ट्स ,आपको इन चारों में से कोई एक सब्जेक्ट सेलेक्ट करना है ,
मेडिकल ---
अगर आप डॉक्टर बनना चाहते है तो ये आपके लिए बहुत जरुरी है इसमें बायोलॉजी ,फिजिक्स ,और केमिस्ट्री जरूरी विषय होते है , आपके बच्चे को डॉक्टर बनाने के लिए बहुत खर्चा करना पड़ सकता है अगर आप संपन्न परिवार से है तो मै यही कहूंगा के आप अपने बच्चे को डॉक्टर बनाये ,इसमें नेम और फेम दोनों मिलते है और इनकम की तो बता ही न पूछो ,वो तो आप जानते है .
अगर आप मध्य वर्गीय परिवार से है तो भी घबराएं न अगर आपका बच्चा पड़ने में बेस्ट है तो भी मेडिकल का सब्जेक्ट ही सही है, हो सकता है आपके बच्चे को 12th के बाद किसी सरकारी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन मिल जाये .अगर लक साथ दे गया तो बहुत कम खरच में डॉक्टर बन सकते है .
read this :- how to become a Docter
नॉन मेडिकल --
अगर आप टेक्निकल फील्ड में जाना चाहता है तो यही सब्जेक्ट रखें इसका एरिया बहुत विशाल है ,मेडिकल में आपको बायोलॉजी पढ़नी पड़ती है इसमें फिजिक्स ,केमिस्ट्री के साथ मैथ होता है .ये मेरा दूसरा पसंदीदा सब्जेक्ट है , ये सब्जेक्ट कठिन जरूर है ,लेकिन अगर आप अपना फ्यूचर बनाना चाहते है तो आपको मेहनत तो करनी पड़ेगी , जरुरत पड़े तो कोचिंग जरूर लें ,
मेरे एक अंकल का बेटा बिना कोचिंग के ,नॉन मेडिकल 70 % मार्क्स लेकर पास किया उसके बाद उसने bca किया , नोएडा की एक कंपनी में उसको अच्छी जॉब मिल गयी अब वो कंपनी की तरफ से अमेरिका गया हुआ है वहाँ उसकी सैलरी 55 लाख रूपये सलाना है , आप कभी नेगेटिव न सोचें बस मेहनत करें.
कॉमर्स --
ये भी एक अच्छा सब्जेक्ट उनके लिए जो बैंकिंग फील्ड में जाना चाहते है ,इसमें आप चार्टेड अकॉउन्टेंट भी बन सकते है आज कल तो इसका बहुत क्रेज़ दिख रहा है ,कामर्स के साथ साथ आप अगर कंप्यूटर अप्लीकेशन की कोचिंग भी लेते है तो आगे चल कर आपको BBA और MBA में कोई कठिनाई नहीं होगी .
आर्ट्स -
10th के बाद आर्ट्स भी एक अच्छा विषय है ,अगर आप राजनीती ,अर्थशास्त्र ,या सरकारी फील्ड में जाना चाहते है तो ये आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है, आर्ट्स के बाद आप बीएड.कर लें तो टीचर या प्रोफेसर भी बन सकते है ,इसमें मुख्यता ,भूगोल, अर्थशाष्त्र , राजनितिक विज्ञानं और इतिहास जैसे विषय पड़ने पड़ते है ,राजनीती में अपनी पकड़ बनाने के लिए इनकी जानकारी बहुत जरुरी है
इस आर्टिकल में आपको 10th ke bad kon sa subject चूज करना चाहिए इस टॉपिक पर पूरी जानकारी मिल गयी है आखिर में आपको सिर्फ इतना कहना चाहता हु आप कोई भी विषय चुने उसे पूरी ईमानदारी और मेहनत से पढ़ें ,अगर आपने 10th के बाद 2 साल मेहनत कर ली तो आपकी लाइफ बन जाएगी.
final words :-
अगर आप मेडिकल नहीं कर सकते तो नॉन मेडिकल जरूर करें ,इसमें आगे चल के आपको बहुत ज्यादा ऑप्शन मिल जायेंगे आप, वेब डिज़ाइनर ,सॉफ्टवेयर इंजिनीअर ,IIT ,एस्ट्रोनॉट ,किसी भी फील्ड में जाने के लिए द्वार खुल जाते है.
Post a Comment