जबीरद्राव के फायदे निम्बू शरबत बनाने की विधि ,जबीरद्राव अन्न को पचाने वाला , जैंथरागिनी को प्रदीप्त करने वाला ,रूचिवर्धक , कृमि नाशक और अरुचि को नष्ट करने वाला है .
जबीरद्राव के फायदे और नुकसान
निम्बू का रस 4 .665 ग्राम
हींग 96 ग्राम
सेंधा नमक 48 ग्राम
वायवडिंग 48 ग्राम
सोंठ 48 ग्राम
पीपल 48 ग्राम
अजवाइन 48 ग्राम
सोंचर नमक 192 ग्राम
सरसों 192 ग्राम
सभी सामग्रीओं को पीस कर निम्बू रस में मिला लें और किसी बोत्तल में डाल कर 21 दिन के लिए रखा रहने दें .
निम्बू शरबत जबीरद्राव के फायदे :-
इस आसव के सेवन से पेट के सब प्रकार के कृमि नष्ट हो जाते हैं , ये आसव शरीर के रक्त के साथ मिलकर रोग प्रतिरोधक शक्ति को बढ़ाता है .इसके बाद ये आसव पाचन क्रिया को शुद्ध करके शरीर के अंदर कार्बोलिक एसिड के रूप में प्रवर्तित हो जाता है .
पेट के अंदर कृमि होने से पेट में कई प्रकार के हानिकारक एसिड और रसायन पैदा होते हैं , इस आसव के सेवन से सभी प्रकार के कृमि नष्ट होते हैं और पेट में हानिकारक एसिड बनना बंद हो जाते हैं .,खाली पेट इस आसव का सेवन करने से पेट में नुकसानदायक कृमिओं को खत्म कर देता है .
शरीर के अंदर कई प्रकार के दूषित विष इक्क्ठा होने से कई प्रकार के रोग उत्पन हो सकते हैं .इस आसव के सेवन से शरीर में जमा सभी प्रकार के दूषित विष पसीने और मल मूत्र के साथ मिल कर शरीर से बहार निकाल जातें हैं .शरीर स्वस्थ हो जाता है .
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें