त्रिफलारिष्ट एक आयुर्वेदिक औषधि है जिसका प्रयोग पेट से जुडी समस्याओं के समाधान के लिए किया जाता है .जैसे की कबज ,प्लीहा वृद्धि ,हिचकी ,अमाशय की वायु , पेट के ऊपरी हिस्से की वायु या गैस की समस्या अदि रोगो का इलाज त्रिफलारिष्ट से किया जाता है .
त्रिफलारिष्ट के घटक द्रव्य triphalarisht ingredients in hindi
- त्रिफला 192 ग्राम
- चित्रक 192 ग्राम
- पीपल 192 ग्राम
- अजवाइन 192 ग्राम
- लोह चूर्ण 192 ग्राम
- वयवडिंग का चूर्ण 192 ग्राम
- शहद 384 ग्राम
- पुराण गुड़ 4 .665 ग्राम
मात्रा और अनुपान
10 मल से 20 मल तक बराबर जल मिलकर भोजन के बाद दिन में दो बार
त्रिफला चूर्ण के उपयोग
- त्रिफलारिष्ट का उपयोग हृदय रोगों को ठीक करने के लिए किया जाता है .
- इसके सेवन से पुराणी से पुराणी कब्ज भी ठीक हो जाते है .
- भगन्दर रोग में जब मल सख्ती के साथ ए तो इसका सेवन हितकारी होता है .
- भोजन में रूचि न होना हिचकी और गुल्म रोग में लाभकारी सिद्ध होता है .
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें