सवेरे सवेरे मित्रों को शुभ सन्देश भेजें की फोटो डाउनलोड
लगी रहे नजर किनारे पे कभी तो लहरें आएँगी
राम जाने जिंदगी के किस झोंके से
तक़दीर बदल जाएगी
बड़ा आदमी बनना
अच्छी बात है,
पर अच्छा आदमी बनना
बहुत बड़ी बात है
कट जायेगा
हर संकट इनकी शरण में
कुछ पल ध्यान तो लगाओ
सतगरु के चरण में
सुप्रभातम्
पति पत्नी प्रेमी प्रेमिका के लिए सुबह की आई लव लव यू मैसेज फोटो डाउनलोड
तड़पाया फूलों की महक ने
पर काँटों की चुभन अच्छी लगी
दिल को टूटने का कोई गम नहीं
पर मुझे तुझसे जुदा करने की
तेरी अदा अच्छा लगी
हमारी दुआ है, कोई गिला नहीं
आज के दिन आपको वो
सब कुछ मिले जो आज तक
कभी किसी को मिला नहीं
सुबह सवेरे मैसेज फोटो डाउनलोड गुड मॉर्निंग इमेज शायरी
चाहत हो जिन खुशियों की
वह खुशिया आपके कदमो मे हो
आपको वह सब मिल जाये
जो कुछ आपके सपनो में हो
नयी सुबह … खुशीयों का घेरा,
सूरज की किरणें, चिड़ियों का बसेरा,
ऊपर से आपका ये खिलता हुआ चेहरा,
मुबारक हो आपको ये सुहाना सवेरा
हे! सूर्य देव, मेरे अपनो को यह पैगाम देना,
खुशियों का दिन, हँसी की शाम देना,
जब कोई पढे प्यार से मेरे इस पैगाम को,
तो उन को चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान देना
तब तक मेहनत और
अभ्यास मत छोडो,
जब तक अपने लक्ष्य
तक पहुँच ना जाओ
अज़ीज़ भी वो हैं ,नसीब भी वो हैं
दुनिया की भीड़ मैं करीब भी वो हैं
उनके आशीर्वाद से हैं चलती ज़िन्दगी
खुदा भी वो हैं और तकदीर भी वो हैं
THE END
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें