दीपावली हिंदू धर्म का त्यौहार है परन्तु इस दिन इंतज़ार सभी धर्म के लोग करते है . क्यों की इस त्यौहार पर सभी लोग बहुत ज्यादा खरीदारी करते है जिस से हर वर्ग के लोगों को लाभ होता है और उनके व्यार में वृद्धि होती है . घर में खुशहाली आती है .
दिवाली को रौशनी और दीपों का त्यौहार भी कहते है। दीपावली का पर्व असत्य पर सत्य और बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में मनाया जाता है दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं देने के लिए हम आपके लिए दिवाली पर शायरी लिख रहे है जिसे आप अपने मित्रों के साथ शेयर कर सकते है .और उन्हें दिवाली की शुभकामनाये भेज सकते है .
दिवाली सम्पूर्ण विश्व में मनाया जाने वाला सबसे पवित्र त्यौहार है . दिवाली की रात श्री गणेश भगवन जी , माता लक्ष्मी और देवी सरस्वती की पूजा की जाती है, दिवाली के त्यौहार को धन सम्पति की वृद्धि के रूप में भी मनाया जाता है .
हिन्दू धर्म के इलावा सभी धर्मो के लोग दिवाली क्यों मनाते है इसके कई धार्मिक दन्त कथाये है . परन्तु इसको दीपावली मनाने का सबसे प्रमुख कारन इस दिन राम भगवान लंका पर विजय प्राप्त कर रावण के साम्राज्य का अंत कर के अयोध्या लोटे थे . उनके आगमन की ख़ुशी में नगर वासिओ ने घी के दीपक जलाए थे . उसी दिन से आज तक ये दिन दीपावली का पर्व हर्षोल्हास से मनाया जाता है .
दीपावली के शुभ अवसर पर दुआ है रब से,
सुनहरा हो भविष्य आपका,
सुनहरा हो घर आपका,
फूलों जैसा खिला-खिला संसार हो आपका
दीपावली की शुभकामना सन्देश
दिवाली है रोशनी का त्योहार,
जो लाता है हर चेहरे पर खुशियां हजार,
कर देता है सुख समृद्धि की बहार,
मिलता है अपनों का बेइंतहा प्यार।
हैप्पी दीपावली
diwali par shayari download
फूलों की तरह मुस्कुराते दीप जलाना,
अपनी और दूसरों के जीवन में खुशियां लाना,
दुख दर्द भूल कर सबको गले लगाना।
हैप्पी दीपावली
diwali par shayari dost ke liye दोस्त के लिए दिवाली शायरी
कह दो अंधेरों से कहीं और घर बना ले अपना,
मेरे मुल्क में रोशनी का सैलाब आया है,
संग में हर घर में खुशियों की बारिश लाया है।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!!
2021 diwali par shayari download karna
हर गली, हर चौराहा, हर घर रोशन होगा,
दीपों की रोशनी में सब कुछ मंगल होगा,
सबका साथ और अपनों का प्यार होगा,
यही अपना दीपावली का त्योहार होगा।
हैप्पी दीपावली !!
happy diwali par shayari
दिवाली का पावन त्यौहार,
जीवन में लाए खुशियां हजार,
लक्ष्मी जी विराजे घर द्वार आपके,
शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार।
हैप्पी दिवाली
दीपावली शायरी डाउनलोड diwali 2021
आपको मिले खुशियों का संसार,
आपको मिले सब का प्यार,
जिंदगी का हर पल अपनों के साथ हो,
इसी कामना के साथ दीपावली मुबारक हो।
diwali shayari in hindi दिवाली शायरी इन हिंदी
सुख के दीप जले, घर आंगन में खुशहाली हो,
बड़ों का आशीर्वाद और अपनों का प्यार मिले,
ऐसी आपकी मंगल दिवाली हो।
दीपावली की बहुत-बहुत बधाई!!
Diwali Mubarak Shayari in Hindi
दीपावली का शुभ त्यौहार,
लाए आपके घर में सुख शांति,
और खुशियों से झोली भर जाए,
दीपावली की शुभकामनाएं
दिवाली बधाई शुभ संदेश
दिवाली के दीप जले,
रोशन हो आपका घर संसार,
पूरा हो हर एक अरमान,
बना रहे मां लक्ष्मी का आशीर्वाद,
ऐसी हो आपकी शुभ दीपावली।
Happy Diwali
2021 Diwali Shayari in Hindi Font
घर में मां लक्ष्मी का वास हो,
सुख शांति और खुशियों की बहार हो,
बड़ों का आशीर्वाद और अपनों का प्यार हो।
Happy Diwali
Diwali Ki Shubhkamnaye quotes in Hindi
दीप की रोशनी से रोशन हो जीवन आपका,
सजे दुल्हन जैसा घर आपका,
घर परिवार में खुशियों की बारिश हो।
दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएं!!
Happy Diwali Shayari in Hindi
हर पल में खुशियों की बहार हो,
सुख समृद्धि का भंडार हो,
अपनों का प्यार, मां लक्ष्मी का आशीर्वाद हो,
ऐसा आपका दीपावली का त्यौहार।
हैप्पी दीपावली!!
Happy Diwali Wishes in Hindi
रोशनी के इस त्यौहार पर,
आपकी हर एक ख्वाहिश मंजूर हो,
दुआ है रब से आपके घर में,
सुख समृद्धि और खुशियों की बहार।
शुभ दीपावली!!
diwali par shayari dikhao
दीपों का पावन त्यौहार है,
हर घर में खुशियों की बहार है,
लक्ष्मी जी विराजे आपके घर आंगन,
ऐसी हमारी शुभकामनाएं है।
मंगल दीपावली
Diwali Wishes Shayari in Hindi
मुस्कुराते हंसते टिमटिमाते दीप जलाना,
जीवन में खुशियों को लाना,
गिले-शिकवे भुलाकर एक दूसरे को गले लगाना,
दु:ख दर्द भूलाकर सुख के साथ जीवन बिताना।
दिवाली की ढेर सारी शुभकामनाएं
dipawali ke liye shayari sandesh
रोशन हो घर आंगन आपका खुशियों की रोशनी से
दुख का अंत हो और सुख का आगमन हो,
इस दिवाली पर ऐसी हमारी शुभकामना है।
हैप्पी दिवाली!!
download Shubh Deepawali Shayari in Hindi
दीप से दीप जलते रहे,
आंखों में ख्वाब सजते रहे,
खुशियों के मौसम बनते रहे,
यूं ही दीपावली का त्योहार मनाते रहे।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!!
Latest deepavali shayari
आर्शीवाद मिले श्री गणेश जी से,
विद्या मिले मां सरस्वती से,
सुख समृद्धि मिले महालक्ष्मी से,
खुशियां मिले रब से,
प्यार मिले सबसे,यही दुआ है दिल से।
हैप्पी दीपावली!!
शुभ दिवाली शायरी दिवाली बधाई स्टेटस हिन्दी
आपस में प्रेम की गंगा बहे,
आकाश की तरह व्यापार बढ़े,
खुशियों का घर संसार बने,
यही दुआ है रब से
आपके घर खुशियों भरी दीपावली मने।
दीपावली शुभकामनाएँ शायरी डाउनलोड
हर घर में उजाला हो,
आए ना रात कभी काली,
हर घर में मने खुशियां,
हर घर में दिवाली हो।
Diwali ki Shubhkamnaye
काला अंधेरा दूर हुआ रात के साथ,
नई सुबह आई दिवाली के साथ,
भर गई झोली खुशियों के साथ,
अब आंखें खोलो देखो शुभ संदेश आया।
Happy Diwali
Diwali ki Shubhkamnaye
दीपावली के पावन अवसर पर
दुआ है हमारी,
खुशियों के दीप जगमगाते रहें,
दु:ख दूर हो जाए,
और खुशियों के पल आते रहें।
दीपावली की शुभकामनाएं!!
Diwali Wishing Shayari in Hindi
दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आंगन हो,
ऐसी आए झुम के ये दिवाली,
चारों तरफ खुशियों का मौसम हो।
हैप्पी दीपावली!!
Happy diwali shayari in hindi
दीयों की रोशनी से सारा अंधेरा दूर हो जाए,
दुआ है कि जो खुशियां मांगो वो मंजूर हो जाए
Diwali Badhai Shayari in Hindi
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने गगन से पैगाम भेजा है,
मुबारक हो आपको ये दिवाली,
हमने तह दिल से ये पैगाम भेजा है
Diwali Ki Mubarak Baad Shayari
दीप जलते और जगमगाते रहें,
हम आपको और आप हमको याद आते रहें,
आप सपनों की उड़ान यूं ही भरते रहें,
राहो के कांटे फूल बनते रहे,
आप दिवाली का त्यौहार यूं ही मनाते रहें
दिवाली की हार्दिक शुभकमनाएं
दस्तूर है पुराना,
दीपावली के त्यौहार पर दीप जलाना,
दु:खों को दूर भगाना,
खुशियों को घर में लाना,
इस तरह तुम दीपावली मनाना।
Happy Diwali
4 Line Diwali Shayari in Hindi
दीप ऐसे जले की दुखों के अंधेरे दूर हो जाए,
सलामत रहे आपकी खुशियों का खजाना,
जब तक जिंदगी है दुआ है हमारी,
आप ऐसे ही दीपक की तरह जगमगाते रहें
दीपावली शायरी और कोट्स हिंदी में
तमाम जहां जगमगाया,
फिर से त्यौहार रोशनी का आया,
खुशियों को भर भर के लाया,
कोई तुम्हे हमसे पहले ना देदे बधाइयां,
इसलिए पैगाम ए मुबारक सबसे पहले हमने भिजवाया
diwali ki badhai shayari
खुशियों का भरा संसार है,
रोशनी का त्यौहार है, आपको हमारी तरफ से,
दीपावली मुबारक का पैगाम है
Best Diwali Shayari in Hindi
फूल की शुरुआत कली से होती है,
दिवाली की शुरुआत रोशनी से होती है,
प्यार की शुरुआत अपनों से होती है,
और आपसे मिलकर खुशियों की शुरुआत होती है।
Happy Diwali
दीपावली 2021 शायरी
सुबह से शाम हो गई,
दीपावली की रात हो गई,
जलाओ अब रोशनी के दीप,
बांटो मिठाई मनाओ खुशियां।
हैप्पी दीपावली
दीपावली शायरी इन हिंदी
पूजा की थाली, मीठे पकवान,
आंगन में दिया, खुशियां तमाम,
हाथों में फुलझड़ियां, रोशन हो जहान,
आज का हमारा यही फरमान।
मुबारक हो आपको दिवाली का त्यौहार
Deepawali Shayari 2021 Hindi me
प्यार बांटो, खुशियां मनाओ,
दीप जलाओ, रोशनी फैलाओ,
दु:ख के अंधकार को दूर भगाओ,
ऐसे तुम दीपावली मनाओ।
हैप्पी दिवाली
Diwali ki Shubhkamnaye bhejiye
रंग बिरंगे फूल बरसाओ,
रोशनी के दीप जलाओ,
एक दूसरे को गले लगाओ,
ऐसे खुशियों भरी दिवाली मनाओ।
हैप्पी दीपावली
diwali shayari quotes hindi me dikhao
ज्योति पर्व है, ज्योति जलाए,
मन के तम को दूर भगाए,
अंधेरों को भी रास्ता दिखाएं,
सबको गले लगा कर दिवाली मनाए।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Deepavali Shayari in Hindi Language
उम्मीदों के दीप तुम हो,
रोशनी की चिंगारी तुम हो,
उजाले का प्रतीक है तुमको,
दीपोत्सव के दीप तुम हो।
हैप्पी दीपावली
Deepawali Quotes in Hindi शुभ दीपावली शायरी इन हिंदी
देखो देखो रोशनी की बारात चली,
हर घर में दिवाली की बात चली,
हो रही है घर से धूल मिट्टी की सफाई,
अब तन-मन की सफाई भी करो
दीपावली शायरी इन हिंदी
पहली दुआ आपके नाम,
मुख पर मुस्कान हो,
दिल में सबके लिए प्यार हो,
ख्वाब जो है आपके दिल में वो सब पूरे हो।
हैप्पी दीपावली
Diwali Shayari Hindi Mai
दीप जगमगाते रहें,
सबके घर खुशियों से झिलमिलाते रहे,
सबका साथ सबका प्यार मिलता रहे,
सब यूं ही मुस्कुराते रहें।
दीपावली की हार्दिक बधाइयां
Best Diwali Shayari in Hindi
दीपावली के शुभ अवसर पर दुआ है रब से,
सुनहरा हो भविष्य आपका,
सुनहरा हो घर आपका,
फूलों जैसा खिला-खिला संसार हो आपका।
Happy Diwali
Happy Diwali Wishes in Hindi
जगमग दीपों की थाली सजाओ,
मंगल गान गाओ, खुशियां फैलाओ,
आशा की किरण बनो, सबको गले लगाओ।
दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएं
Happy Diwali Shayari in Hindi
दीपावली कुछ नहीं बस नाम है रोशनी का,
कीजिए कबूल जरा सलाम रोशनी का,
घर आंगन में जलता हुआ वो दिया आया है,
लेकर पैगाम खुशियों की रोशनी का
Quotes on Diwali in Hindi Language
दिवाली है रोशनी का त्योहार,
जो लाता है हर चेहरे पर खुशियां हजार,
कर देता है सुख समृद्धि की बहार,
मिलता है अपनों का बेइंतहा प्यार।
हैप्पी दीपावली
Best Diwali Quotes in Hindi
इस दिवाली एक दुआ मांगते हैं भगवान से,
चाहते है खुशी आपके पूरे ईमान से,
सब हसरतें पूरी हो आपकी,
और आप मुस्कुराए पूरे दिल-ओ-जान से।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Deepavali Shayari in Hindi Language
फूलों की तरह मुस्कुराते दीप जलाना,
अपनी और दूसरों के जीवन में खुशियां लाना,
दुख दर्द भूल कर सबको गले लगाना।
हैप्पी दीपावली
Best Happy Diwali Shayari Hindi Mai
झिलमिलाते दीपों की तरह रोशन रहे जीवन आपका,
खिले हुए फूलों की तरह खिलता रहे जीवन आपका,
आंखों में देखे सपने सारे सच हो आपके,
इसी की दुआ के साथ दीपावली मुबारक हो
roshni ka sailab aaya hai diwali shayari
कह दो अंधेरों से कहीं और घर बना ले अपना,
मेरे मुल्क में रोशनी का सैलाब आया है,
संग में हर घर में खुशियों की बारिश लाया है।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
दीपावली शायरी फॉर व्हाट्सएप्प इन हिंदी
शाम सवेरे हर पल चेहरे पर मुस्कान हो,
घर में मां लक्ष्मी का वास हो,
रिद्धि सिद्धि का साथ हो, गणेश जी का आशीर्वाद हो,
आपका खुशियों का संसार हो।
दीपावली की बहुत-बहुत बधाइयां
दीपावली शायरी फॉर व्हाट्सएप्प इन हिंदी
चांद सितारे हैं जब तक,
खुशियां रहे आपके घर तब तक,
बड़ों का आशीर्वाद मिलता रहे,
और चेहरे पर मुस्कान रहे आपके।
आपको और आपके परिवार को
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ शायरी
हर गली, हर चौराहा, हर घर रोशन होगा,
दीपों की रोशनी में सब कुछ मंगल होगा,
सबका साथ और अपनों का प्यार होगा,
यही अपना दीपावली का त्योहार होगा।
हैप्पी दीपावली
diwali ki badhai shayari
हरदम खुशियों का साथ हो,
कभी दामन ना हो खाली आपका,
हमारी तरफ से दीपावली मुबारक हो आपको
Diwali ki Badhai Shayari
दिवाली का पावन त्यौहार,
जीवन में लाए खुशियां हजार,
लक्ष्मी जी विराजे घर द्वार आपके,
शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार।
हैप्पी दिवाली
Diwali ki Badhai Shayari
दीपावली के इस मंगल अवसर पर,
खुशियां आपके कदम चूमे,
आप सभी की मनोकामना पूर्ण हो,
इसी कामना के साथ,
सभी को दीपावली की हार्दिक बधाइयां
diwali shayari quotes in hindi
आपको मिले खुशियों का संसार,
आपको मिले सब का प्यार,
जिंदगी का हर पल अपनों के साथ हो,
इसी कामना के साथ दीपावली मुबारक हो
Happy Diwali Wishes in Hindi
आपके दुख अंधेरे के साथ गुम हो जाए,
दीप की रोशनी के साथ खुशियां आए,
दुआ है मिले हो जो आप चाहें।
Happy Diwali
Best Diwali Shayari in Hindi
दिवाली है दिलों का मिलन,
दिवाली है खुशियों का मिलन,
दिवाली है रोशनी का चमन
सभी को दीपावली की हार्दिक बधाई
इस दिन से सर्द ऋतू का आरम्भ होता है , सब लोग एक दूसरे को दिवाली की शुभकामनाये सन्देश भजते हैं , इंस्टाग्राम फेसबुक , Whatsapp, sharechat इत्यादि पर इमेजेज पिक्स Quotes शायरी Wishes फोटो भेजते हैं , अगर आप भी दिवाली की शायरी सर्च कर रहे है तो हमने आपके लिए बहुत सूंदर सूंदर दिवाली की शायरी लिखी है जिन्हे आप अपने मित्रो के साथ शेयर करे .
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें