Tense से हमें क्रिया के उस स्थिति का पता चलता है की किसी वाक्य में कार्य के सम्पन्न होने का सही समय क्या है. अर्थात कार्य वर्तमान में सम्पन्न हुआ है, भूतकाल में सम्पन्न हो चूका है, यां भविष्य में होगा. Tense शब्द लैटिन भाषा के शब्द Tempas शब्द से लिया गया है, जिसका अर्थ है Time अर्थात समय.
Question:-काल ( Tense) कितने प्रकार के होते हैं Types of Tenses
Answer:- काल तीन प्रकार के होते हैं :-
- भूत काल ( Past Tense )
- वर्तमान काल ( Present Tense )
- भविष्य काल ( Future Tense )
Past Tense:-
क्रिया के जिस रूप से वाक्य में ये पता चले की ये कार्य बीते हुए समय में संपन्न हुआ था,अर्थात किसी वाक्य में अगर बीते हुए समय का बोध हो उसे भूतकाल कहते हैं.
Example:-
I played
He played
We played
Types of Past Tense
Past tense चार प्रकार के होते हैं
- Past Indefinite Tense
- Past Continuous Tense
- Past Perfect Tense
- Past Perfect Continuous Tense
Present Tense:-
वाक्य में क्रिया अगर वर्तमान समय का बोध करवाए तो उसे प्रेजेंट टेंस कहते हैं. प्रेजेंट टेंस से हमें ये पता चलता है की कार्य अभी हो रहा है , यां अभी हाल ही में सम्पन्न हुआ है, यां किसी निश्तिच यां अनिश्चित समय से हो रहा है.
Example:-
I play
He plays
You play
Types of Present Tense
प्रेजेंट tense चार प्रकार के होते हैं
- Present Indefinite Tense
- Present Continuous Tense
- Present Perfect Tense
- Present Perfect Continuous Tense
Future Tense:-
जिस वाक्य से पता चले की कोई कार्य आने वाले समय में होने वाला है तो उसे फ्यूचर टेंस कहते हैं.अर्थात जो वाक्य हमें ये बताये की कार्य भविष्य में होगा उसे फ्यूचर टेंस कहते हैं.
Example:-
I shall write a letter
He will buy a car.
Summer will come again.
Types of Future Tense
Future tense चार प्रकार के होते हैं
- Future Indefinite Tense
- Future Continuous Tense
- Future Perfect Tense
- Future Perfect Continuous Tense
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें