Happy Good Friday Shayari image download for whatsapp status. दोस्तों 2 अप्रैल को पुरे विश्व में गुड फ्राइडे का पवित्र दिन मनाया जायेगा इस दिन के शुभ अवसर पर आप सबको बहुत बहुत शुभ कामनाये। गुड फ्राइडे को यादगार बनाने के लिए हमारी वेबसाइट की तरफ से आपके लिए गुड फ्राइडे की शायरी , ग्रीटिंग्स, और गुड फ्राइडे विशस पोस्ट किये जा रहे हैं। जिसे आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
आप सब जानते है की Good Friday क्यों मनाया जाता है। ये दिन ईसाई धर्म में इस लिए पूजनीय मन जाता है। क्यों की इस दिन प्रभु यीशु को बिना किसी कारण सूली पद चढ़ा दिया गया था। सूली पर चढ़ाने से पहले उन्हें बहुत यातनाये दी गयी। उनके सर पर लोहे की तारों वाला नुकीला ताज पहनाया गया। परन्तु यीशु ने इतनी यातनाये देने वालो के प्रति दया का भाव ही प्रकट किया। जब यीशु के हाथों में कील ठोके जा रहे थे, तब भी उनके मुँह से यही शब्द निकले।
हे मेरे पिता ईश्वर , इन्हे माफ़ करना ,ये नहीं जानते ये क्या कर रहे हैं।
इतनी करुणा इतनी दया किसी महान आत्मा में ही हो सकते हैं।
इस वेबसाइट में गुड फ्राइडे, शायरी पोएट्री और स्टेटस दिए गए है जिन्हे आप पड़ें , स्टेटस पर लगाएं और शेयर जरूर करें। Good Friday Shayari quotes Wishes status In Hindi
Jesus good friday shayari hindi
हे योहोबा तू हमारा पिता है
देख हम तो मिटटी हैं
और तू हमारा कुम्हार है
हम सब के सब तेरे
हाथ की कारीगिरी हैं
गर हो कोई खतायें
मुझे माफ़ करना
और अपने पुण्य से
धोकर हमें साफ़ करना
good friday shayari best
नफरत के लिए सारा
जहां पड़ा है
ओर मेरी फ़िक्र के लिए
मेरा खुदा खड़ा है
प्रभु की आशीषें कभी
कम नहीं होती
\और इंसान की जरूरतें कभी
ख़तम नहीं होती
HAPPY GOOD FRIDAY FRIENDS
मैं शुक्र गुजर हूँ तेरा
की तूने साथ न छोड़ा मेरा
चाहे ख़ुशी हो यान गम
तू साथ रहता है हर दम
Happy Good Friday Dear
रखते हैं याद सभी
मुझे अपनी दुआओं में
इसलिए आती नहीं मुसीबत
कभी मेरी राहों में
Happy Good Friday to all
ये दुआ है मेरी तुझसे
न दुखे दिल किसी का मुझसे
बनाना मुझे ऐसा की
न हो कोई मुझसे खफा
good friday shayari Status download
मै प्राथना करता हूँ, की वह महिमा के
अपने धन के अनुसार अपनी आत्मा
के द्वारा तुम्हारे भीतरी व्यक्तित्व को
शक्ति पूर्वक सदृढ़ करे,और
विश्वास के द्वारा तुमहासरे
हृदय में मसीह का निवास हो
happy good friday shayari
हम परमेश्वर के साथ और
उसके द्वारा सारी चीजें
कर सकते हैंलेकिन हम
उसके बिना कुछ नहीं कर सकते
Happy Good Friday par shayari dikhao
खामियां हर व्यक्ति में होती है
कमियां हर जीव में होती है
पर उसके साथ जो कबूल करे
ये बात सिर्फ मसीह में होती है
होश वालों को खबर क्या
बे-खुदी क्या चीज है
इश्क कीजिये फिर समझिये
जिंदगी क्या चीज है
good friday 2022 shayari
न धनी हूँ न बलवान हूँ
पर फिर भी मुझे घमंड है
क्यों की मसीह मुझ पे
मेहरवान है
कोड़ोंकी मार से, और काँटों के ताज से
वो घायल हुआ हमारे पापों की तलवार से
और मर कर भी जिन्दा हुआ तीसरे दिन
छुड़ाया उसने हमें शैतान की चाल से
beautiful good friday quotes in hindi
इतना सुख न देना प्रभु
की तुझको ही भूल जाऊं
और न ही इतना गम देना
की तुझसे मैं रूठ जाऊं
हमारे लिए यीशु ने सूली पर जान गवायीं
और हम मनुष्यों को पापों से मुक्ति दिलाई
Good friday shayari status quotes wishes
प्रभु का दस्तूर है की
चाहे तुमने हजार गलती कर ली हो
पर एक माफ़ी तुम्हारे
सरे गुनाह माफ़ कर देती है
अपनी बढ़ती में से दिया तो क्या दिया
जो अपनी घटती में से दे वह प्रभु
की नज़र में महान बनता है
2022 Good Friday shayari in hindi
करें हम उसकी इबादत हर वक़्त
यही है उसकी ख्वाहिश
पर करता है हर शक्श
हर दम दौलत की नुमाईश
मैं कुछ नहीं ये मुझे पता है
पर जो मुझमे बसा है
वो मेरा सच्चा खुदा है
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें