Instagram caption in Hindi for friends, Best friendship caption download for instagram. Hindi Shayari caption for Instagram short Dosti Instagram caption in hindi.
खुदा के घर से कुछ फरिस्ते फरार हो गये, कुछ पकडे गये और कुछ हमारे यार हो गये।
दोस्तों से बिछड़ कर ये बात जानी है, कमीने थे पर रौनक उन्हीं से थी।
दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है, और ये सिखाने के लिए कोई स्कूल नहीं होता है
गुनगुनाना तो तकदीर में लिखा कर लाए थे, खिलखिलाना दोस्तों ने तोहफे में दे दिया।
Best Dosti caption In Hindi
कौन कहता है की दोस्ती-यारी बर्बाद करती है, कोई निभाने वाला हो तो दुनिया याद करती है।
ये दोस्ती का गणित है साहब, यहाँ 2 में से 1 गया तो कुछ नहीं बचता।
कुछ तो बात है तेरी फितरत में ऐ दोस्त, तूझे याद करने की खता हम बार-बार न करते।
जगह ही नहीं दिल में अब, दुश्मनों के लिए….. कब्ज़ा दोस्तों का, कुछ ज्यादा ही हो गया है।
जिंदगी में कुछ दोस्त ख़ास बन गये मिले तो मुलाक़ात और बिछड़े तो याद बन गए।
Beautiful Dosti Shayari
मटर-पनीर समझकर दोस्त बनाए थे, साले सब के सब टिण्डे निकले।
दोस्ती वो नहीं जो जान देती है, दोस्ती वो भी नहीं जो मुस्कान देती है, अरे सच्ची दोस्ती तो वो है, जो पानी में गिरा हुआ आंसू भी पहचान लेती है।
दोस्ती एक वो एहसास होता है, जो अनजाने लोगो को भी पास लाता है, जो हर पल साथ दे वही दोस्त कहलाता है, वरना तो अपना साया भी साथ छोड़ जाता है।
नादान से दोस्ती कीजिये, क्योंकि मुसीबत के वक्त, कोई भी समझदार साथ नहीं देता।
सच्चा दोस्त वही होता है जो हमे कभी गिरने न दे, वो न कभी किसी की नज़रो में गिरने दे, और न कभी किसी के कदमो में गिरने दे।
बहुत खूबसूरत होते है ऐसे रिश्ते, जिन पर कोई हक भी ना हो, और कोई शक भी न हो..!!
खींच कर उतार देते हैं उम्र की चादर, ये कम्बख्त दोस्त कभी बूढ़ा नहीं होने देते…
उदास नहीं होना, क्योंकि मैं साथ हूँ, सामने न सही पर आस-पास हूँ, पल्को को बंद कर जब भी दिल में देखोगे, मैं हर पल तुम्हारे साथ हूँ..!!
फर्क तो अपनी सोच मे है जनाब, वर्ना दोस्ती भी मोहब्बत से कम नही होती।
बिंदास मुस्कराओ यार क्या गम है, ज़िन्दगी में टेंसन किसको कम है, याद करने वाले तो बहुत हैं आपको, तंग करने वाले तो सिर्फ हम हैं।
मैं कोई रिश्ता नहीं हूँ, जो निभाओगे मुझे, बस दोस्त हूँ… दोस्ती से ही पाओगे मुझे।
जिंदगी में कुछ दोस्त ख़ास बन गये मिले तो मुलाक़ात और बिछड़े तो याद बन गए।
Dosti Shayari In Hindi With Photos
सोचता हूँ दोस्तों पर मुकदमा कर दूँ, इसी बहाने तारीखों पर मुलाक़ात तो होगी।
लोग दौलत देखते है, हम इज्जत देखते है। लोग मंजिल देखते है, हम सफर देखते है।
लोग दोस्ती बनाते है, और हम उसे निभाते है।
इतिहास के हर पन्ने पर लिखा है, दोस्ती कभी बड़ी नही होती, बल्कि दोस्ती निभाने वाले हमेशा बड़े होते है।
कितने कमाल की होती है ना दोस्ती… वजन होता है… लेकिन बोझ नही होती…
दोस्ती में दोस्त, दोस्त का ख़ुदा होता है, महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है।
ना तुम दूर जाना ना हम दूर जायेंगे, अपने-अपने हिस्से की दोस्ती निभाएंगे।
हम जब भी आपकी दुनिया से जायेंगे, इतनी खुशियाँ और अपनापन दे जायेंगे, कि जब भी याद करोगे इस पागल दोस्त को, हँसती आँखों से आँसू निकल आयेंगे।
दोस्ती नाम है सुख-दुःख की कहानी का, दोस्ती राज है सदा ही मुस्कुराने का, ये कोई पल भर की जान-पहचान नहीं है, दोस्ती वादा है उम्र भर साथ निभाने का।
इश्क़ और दोस्ती मेरी ज़िन्दगी के दो जहाँ है, इश्क़ मेरा रूह तो दोस्ती मेरा ईमान है, इश्क़ पे कर दूँ फ़िदा अपनी सारी ज़िन्दगी, मगर दोस्ती पे तो मेरा इश्क़ भी कुर्बान है।
दोस्ती दर्द नहीं खुशियों की सौगात है, किसी अपने का ज़िंदगी भर का साथ है, ये तो दिलों का वो खूबसूरत एहसास है, जिसके दम से रौशन ये सारी कायनात है।
गुफ्तगू करते रहिये थोड़ी-थोड़ी दोस्तों से, जाले लग जाते है अक्सर बंद मकानों में।
दौलत से दोस्त बने वो दोस्त नहीं, पर सच कहूं तो दोस्त जैसी कोई दौलत नहीं।
आदतें अलग हैं मेरी दुनिया वालों से, दोस्त कम रखता हूँ पर लाजवाब रखता हूँ।
एहसास बहुत होगा जब छोड़ के जाएंगे, रोयेंगे बहुत मगर आँसू नहीं आएँगे, जब साथ कोई ना दे तो आवाज़ हमें देना, आसमान पर होंगे तो भी लौट के आएंगे।
Dosti Ki captions In Hindi
कहाँ समझदार हो गए हम, वो नासमझी ही प्यारी थी, जहाँ हर कोई दोस्त था, हर किसी से यारी थी।
देखी जो नब्ज मेरी तो हँस कर बोला हकीम, तेरे मर्ज़ का इलाज महफ़िल है तेरे दोस्तों की।
करनी है खुदा से गुजारिश, तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले, हर जनम में मिले दोस्त तेरे जैसा, या फिर कभी जिंदगी न मिले।
सच्ची है मेरी दोस्ती आजमा के देखलो, करके यकीं मुझ पे मेरे पास आ के देखलो. बदलता नहीं कभी सोना अपना रंग, जितनी बार चाहे आग लगा कर देखलो।
एक रात रब ने मेरे दिल से पूछा, तू दोस्ती में इतना क्यूँ खोया है? दिल बोला दोस्तों ने ही दी हैं सारी खुशियाँ, वरना प्यार करके तो दिल हमेशा रोया है।
दोस्ती का फर्ज इस तरह निभाया जाये, अगर रहीम रहे भूखा तो राम से भी ना खाया जाये।
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें