Future tense definition:- The future tense is a verb tense that shows, an action that has not yet begun.
जो वाक्य हमें बताये की काम आने वाले समय में होने हैं उन्हें Future टेंस कहते है.कार्य होने की अवस्था के अनुसार फ्यूचर टेंस को भी चार भागों में बता जाता है.
- Future Indefinite
- Future Continuous
- Future Perfect
- Future Perfect Continuous
Future Indefinite
इन वाक्यों का हिंदी में अनुबाद करने पर इनके अंत में गे गई ग आता है. इन वाक्यों में हेल्पिंग वर्ब will/shall का प्रयोग किया जाता है. Subject I, WE, के साथ shall लगाया जाता है बाकि सारे subject के साथ will लगाया जाता है.
साधारणतया भविष्य में होने वाले कार्य के लिए simple future tense का प्रयोग किया जाता है.First person के साथ shall और second or third person के साथ will का प्रयोग किया जाता है.
I shall write a letter
she will buy a new car
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें