Sandeep Maheshwari का जन्म 28 सितम्बर सन 1980 में हुआ। Sandeep Maheshwari एक कॉलेज ड्रॉप आउट है। वे दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोरीमल कॉलेज से बीकॉम पढाई कर रहे थें, परन्तु किन्ही व्यक्तिगत कारणों से वे पढाई पूरी ना कर सके और कॉमर्स में स्नातक की पढाई भी उन्हें आधे पर से ही छोड़ना पड़ा।
संदीप माहेश्वरी की जीवनी
Name | Sandeep Maheshwari |
---|---|
Date of Birth | 28 suptember 1980 |
Hometown | New Delhi , India |
Nationality | Indian |
Education | B.Com (Drop-out) |
Sandeep Maheshwari भारत के टॉप Entrepreneur की लिस्ट में हैं। संदीप महेश्वरी भारत के सबसे तेज़ उन्नति और सफलता प्राप्त करने वाले उद्यमी व्यक्तियों में गिने जाते हैं। वे Imagesbazaar.com के Founder और CEO हैं जो की भारतीय चीजों और लोगों से जुडी हुई चित्रों और फोटो का सबसे बड़ा ऑनलाइन संग्रह है।
कैसे बनाई इमेजस बाज़ार:-
जब संदीप ने अपना पहला कैमरा सन 2000 में खरीदा, तो रिश्तेदारों ने उन्हें “शादी और पासपोर्ट फोटोग्राफर” कह कर उसका मजाक उड़ाया।
लेकिन आज संदीप महेश्वरी इमेज बाजार (मैश ऑडिओ विसुअल्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का एक उद्यम) के सीईओ हैं, जो दुनिया की सबसे बड़ी भारतीय फोटो का संग्रह है। Sandeep Maheshwari एक प्रेरक वक्ता जो युवाओ के लिए निशुल्क प्रेरणादायी जीवन परिवर्तन संगोष्ठी का आयोजन करते हैं।
साल 2006 में, 26 साल की उम्र में उन्होंने ImagesBazaar लांच किया। ImagesBazaar में Indian Photos का 1Million से भी ज्यादा कलेक्शन है।
आज के दिन में ImagesBazaar के 7000 से भी ज्यादा क्लाइंट्स हैं वो भी 45 अलग-अलग देशों से। उन्होंने स्वयं को अपने खुद के दम पर सफल बनाया और मॉडलिंग की दुनिया को ऑनलाइन लोगों के सामने रखा।
एक सफल उद्यमी के साथ-साथ वे दुनिया भर में लाखों लोगों के लिए, एक सफलता स्रोत भी हैं, एक गुरु भी हैं और युवाओं के लिए आदर्श भी हैं। लोग संदीप महेश्वरी जी को दिल से चाहते हैं।
उनके महान मिशन, हर किसी व्यक्ति को अपने अन्दर विश्वास रखने और लोगों की मदद करने के द्वारा उनकी जिंदगी को आसान बनाने के लिए। उनका कहना है जीवन में कुछ भी मुश्किल नहीं, सब कुछ आसान हैं।
संदीप महेश्वरी को मिले सारे अवॉर्ड्स:-
इंटरप्रेन्योर इंडिया समिट द्वारा क्रिएटिव इंटरप्रेन्योर ऑफ द इयर 2013 का अवॉर्ड दिया गया।
बिज़नेस वर्ल्ड मैगज़ीन नें उन्हें भारत के सबसे होनहार उद्यमियों में से एक कहा है।
ग्लोबल यूथ मार्केटिंग फोरम द्वारा इन्हें स्टार यूथ अचीवर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया हैं।
ब्रिटिश काउंसिल जो ब्रिटिश हाई कमीशन का एक विभाग हैं, के द्वारा इन्हें यंग क्रिएटिव इंटरप्रेन्योर अवॉर्ड से नवाजा गया।
टीवी चैनलईटी नाउ द्वारा पायनियर ऑफ टुमारो अवॉर्ड से सम्मानित किया।
इसके साथ-साथ संदीप माहेश्वरी कोद इकनोमिक टाइम्स, इंडिया टुडे, सी एन बी सी – टी वी १८, आईबीएन 7, ईटी टीवी, न्यूज़एक्स और कई मीडिया आर्गेनाईजेशन ने उनकी सफलता को चित्रित किया है।
सफलता की कहानी सुनिए Sandeep Maheshwari से की कैसे उन्होने किया ये सब
Sandeep Maheshwari Best Quotes
सबसे बड़ा रोग क्या कहेंगे लोग ।– Sandeep Maheshwari
न भागना है न रुकना है बस चलते रहना है ।– Sandeep Maheshwari
भागने में Risk है, रुके रहने में तो उससे भी बड़ा Risk है तो करना क्या है? धीरे धीरे चलते रहना है ।– Sandeep Maheshwari
आप जो सोचते है वो आप बन जाते है ।– Sandeep Maheshwari
अपने अंदर की आवाज़ सुनो क्योंकि जो आप मान लेते है वो आज नहीं तो कल बन जाते है ।– Sandeep Maheshwari
Risk नाम की कोई भी चीज़ इस दुनिया में है ही नहीं ।– Sandeep Maheshwari
अगर आपके अंदर लड़ने की Spirit है तो आप जीत लोगे ।– Sandeep Maheshwari
भगवान तू ने मुझे जितना दर्द देना है दे, जीतने दुःख देने है दे, जितनी मुश्किलें देनी है दे लेकिन इसके साथ साथ में उस दर्द को सहने की ताकत दे ।
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें