कृष्णा सुदामा भजन लिरिक्स Krishna Sudama Bhajan Lyrics

 कृष्णा सुदामा भजन लिरिक्स  Krishna Sudama Bhajan Lyrics


दोहा 

मेरी कागज़ की कश्ती कान्हा

तुम इसको पार लगाओ

हार के आया द्वार पे तेरे

आकर गले से लगाओ।

सुदामा खड़ा तेरे द्वार  सांवरे

कर दो कृपा की

कर दो कृपा की नजर सांवरे

सुदामा खड़ा तेरे द्वार  साँवरे

सुदामा खड़ा तेरे द्वार  सांवरे।

रहूं गरीब या बनु सेठ ये, कभी चाहूँ दाता

दुआ करूँ की टूट ना पाए

मेरा तुम्हारा नाता, दुआए करेंगी

दुआए करेंगी असर सांवरे

सुदामा खड़ा तेरे द्वार साँवरे

सुदामा खड़ा तेरे द्वार सांवरे।

निर्धन जान मुझको मोहन

तू बिसरा ना देना

हार गया मैं इस दुनिया से

क्या क्या पड़ा है सहना

मुझे ले लो अपनी

मुझे ले लो अपनी शरण सांवरे

सुदामा खड़ा तेरे द्वार  साँवरे

सुदामा खड़ा तेरे द्वार  सांवरे।

भूख प्यास से है अपनी,बडी पुरानी यारी

कैसे भोग लगाउं तुझको

सूझे नही मुरारी,मात आजमा तू मेरा

मात आजमा तू मेरा सब्र सांवरे

सुदामा खड़ा तेरे द्वार  साँवरे

सुदामा खड़ा तेरे द्वार सांवरे।।

तुझपे भरोसा करके मोहन,जो तेरे द्वार आते,

दीनदयाल तू जाने मन की

बिन मांगे सब पाते, तेरे ‘पाल’ की भी ले ले

तेरे ‘पाल’ की भी लेले खबर सांवरे

सुदामा खड़ा तेरे द्वार  साँवरे

सुदामा खड़ा तेरे द्वार  सांवरे।

सुदामा खड़ा तेरे दर सांवरे

कर दो कृपा की

कर दो कृपा की नजर सांवरे

सुदामा खड़ा तेरे द्वार  साँवरे

सुदामा खड़ा तेरे द्वार  सांवरे।


Post a Comment

Previous Post Next Post